sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

बिहार अध्यापक भर्ती लास्ट डेट 2023

पद नाम

बिहार शिक्षक भर्ती प्राइमरी टीजीटी पीजीटी 170461 पद भर्ती 2023

पोस्ट की तारीख

04 जून 2023 | 09:30 पर

संक्षिप्त सूचना

बिहार पब्लिक सर्विस कमीसन नें प्राइमरी स्कूलों में माध्यमिक स्कूलों में उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में TGT, PGT के तहत 170461 पदों पर भर्ती निकाला है जिसका विज्ञान संख्या 26/2023 हैं। जो अभ्यर्थी इस इस भर्ती का आवेदन करना चाहते हैं वे 15 जून 2023 से 12 जुलाई 2023 के बीच आवेदन कर सकते है । उम्र की सीमा योग्यता, वेतनमान, चयन की प्रक्रिया तथा कुल पदो की संख्या के लिए इसी पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के पढ़े।

tr>

बिहार बम्पर शिक्षक भर्ती 2023

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 2023

BPSC short Ingormation about 170461 Post

WWW.SARKARIWARDI.COM

महत्वपूर्ण तारीख

  • रजिस्ट्रेशन करने की प्रारम्भिक तिथि : 15/06/2023
  • आवेदन की अन्तिम तिथि : 12/07/2023
  • फीस जमा करने की अन्तिम तिथि :12/07/2023
  • आफलाइन फीस जमा करने की अन्तिम तिथि: 12/07/2023
  • परीक्षा होगी: समय सारणी जारी होने पर

आवेदन शुल्क

  • General/OBC/EWS या अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिये : 750/-
  • एस सी, एस टी, विकलांग और सभी वर्ग की महिलाओं के लिये आवेदन शुल्क:200/-
  • डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 उम्र सीमा की गणना 01/08/2023 को होगी

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष प्राइमरी अध्याक के लिये
  • न्यनूतम आयु : 21 वर्ष टी जी टी या पी जी टी उत्तीर्ण अध्यापक के लिये
  • अधिकतम आयु : 37 साल निर्धारित है पुरुष के लिये और 40 साल निर्धारित है महिला के लिये
  • उम्र सीमा में छूट BPSC Teacher Vacancy भर्ती नियम 2023 के अनुसार आयु में छूट मिल सकता है।

बीपीएससी बिहार स्कूल अध्यापक भर्ती 2023 भर्ती का कुल संख्या : 170461 पद

पद का नाम कुल पदों की संख्या बिहार शिक्षक योग्यता
कक्षा 1 से 5 के लिये प्राइमरी अध्यापक 79943
  • स्नातक में 50 प्रतिशत मार्क साथ में बी एड डिग्री
  • किसी भी क्षेत्र में स्नातक डिग्री और डी एल एड डिप्लोमा
  • बारहवीं उत्तीर्ण और साथ में स्पेशन डी एल एड
  • 12वीं 45 प्रतिशत मार्क और साथ में दो साल का डिप्लोमा एलीमेन्ट्री शिक्षा में
  • 12वीं 50 प्रतिशत मार्क के साथ और चार साल का BLED डिग्री
  • मास्टर डिग्री 55 प्रतिशत मार्क में और बीएड एम एड 3 साल की डिग्री
  • सी टेड पेपर 1 पास हो या बी टेट पेपर 1 पास हों
  • विस्तार से अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें
टीजीटी अध्यापक कक्षा 9 से 10 तक के लिये 32916
  • स्नातक या मास्टर डिग्री सम्बन्धित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क और बीएड डिग्री
  • स्नातक या मास्टर डिग्री में सम्बन्धित विषय में 45 प्रतिशत मार्क(2002 नार्म के अनुसार) और बीएड डिग्री भी हो
  • STET का पेपर 1 अवश्य पास हो
  • योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढ़ें।
PGT अध्यापक कक्षा 11-12 के लिये 57602
  • मास्टर डिग्री सम्बन्धित विषय में कम से कम 50% हो साथ में बी एड भी हो
  • मास्टर डिग्री हो सम्बन्धित विषय में 45 प्रतिशत मार्क हो (2002 के नार्म के अनुसार ) और बी एड डिग्री भी
  • STET पेपर अवश्य पास हो
BPSC-teacher-job-image 2023

बिहार शिक्षक भर्ती का फार्म भरने की पूरी जानकारी।

  • बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन नें प्राइमरी, जूनियर, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के लिये भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए 15/06/2023 से 12/07/2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
  • अभ्यर्थियो को इसका फार्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लेना चाहिए।
  • सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।
  • फार्म भरने से पहले अपने सभी प्रमाणपत्र एक बार अवश्य चेक करें।
  • सभी अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले अपना पासफोर्ट साइज फोटो आई डी इत्यादि जाँच लें।
  • अप्लीकेशन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिव्यू जरुर देख लें और सभी कालम का मिलान कर लें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिन्ट कापी जरुर अपने पास रखें।

खान सर की ये किताबें हर नौकरी में सेलेक्शन दिला रहीं

Khan sir patna 2022

खान सर की सारी किताबें देखें

Click Here

अति महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करें

Start 15 June Click Here

Syllabus डाउनलोड करें

Download Now

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

Click Here

ऑफिसियल वेबसाइट

क्लिक करें